Here are some potential future topics for blogging and More Platform's
Driving Licence application process online/How to apply Driving Licence online in india 2022
घर बैठे आप खुद बना पाएंगे Driving Licence वो भी कुछ समय में RTO जाने से मुक्ति
आज हम जानेंगे कैसे घर बैठे DL के लिए apply कर सकते हैं।बहुत ही आसान तरीका नीचे दिए सभी steps को धायनपूर्वक फॉलो करें।
Image credit - Google
Driving Licence के लिए आवेदन करना कई बार थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अब आप ऑनलाइन ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
इसे करें अप्लाई: बहुत सारे लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटते हैं लेकिन इसमें कई बार समय लग जाता है. पीक टाइम पर यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि लोग भारी संख्या में यहां पर पहुंचने लगते हैं लेकिन आप अगर इस झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन ऑप्शन भी दिया जाता है. इस ऑप्शन की मदद से आप घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर पाते हैं. अगर आप पहली बार ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है और आज हम आपको उसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
ऐसे करें लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई
🔹सबसे पहले सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
🔹 ये रही आपकी वेबसाइट👇
🔹 यहां स्टेट सेलेक्ट करके Apply for a Learner’s License पर क्लिक करें.
🔹अब लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म भरें.
🔹सभी जरूरी जानकारी भरें.
🔹आधार कार्ड के साथ आवेदक का चयन करें.
🔹Submit via Aadhaar authentication पर क्लिक करें और सबमिट करें.
🔹आधार कार्ड डिटेल्स और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
🔹Generate OTP पर क्लिक करें.
🔹रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
🔹नियम और शर्तों को स्वीकार करें.
🔹Authentication बटन पर क्लिक करें.
🔹लाइसेंस फीस पेमेंट विकल्प को चुनें.
🔹ऑनलाइन टेस्ट के लिए समय और तारीख चुनें.
🔹फिर, ऑनलाइन टेस्ट दें.
🔹टेस्ट में पास होने पर आपको कन्फर्मेशन मिल जाएगा.
उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया गया होगा।फिर भी अगर मन में कोई सवाल है तो हमें लिखें।पूरी मदद की जाएगी।
आपका बहुत शुक्रिया ❤️
आप सभी से अनुरोध:–
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बहुत अकेले होते जा रहे हैं या यूं कहें अपनों से दूर रहना पसंद करने लगे हैं। रिश्तों को संभाल कर रखिए।जितना भी हो सके परिवार के साथ समय व्यतीत कीजिए।अपनो का बहुत ख्याल रखिए। क्योंकि असल जिंदगी अपनों के साथ है।एक बार कोशिश तो कीजिए।
Technomobiles पर उपलब्ध सामग्री/ जानकारी/आर्टिकल कैसे लगते हैं हमें कॉमेंट करके जरूर बताइए।
सुझाव और सलाह आमंत्रित 📩
यहां तक आने के लिए आपका बहुत आभार।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें