Here are some potential future topics for blogging and More Platform's
Delhi Metro: दिल्ली में जल्द होने जा रही पहली रिंग मेट्रो की शुरुआत, सफर करना होगा और भी आसान, ये होगी रूट लिस्ट
Image credit - Metro
कैसा होगा सफर
रिंग मेट्रो पहले से और अधिक हाईटेक मेट्रो स्टेशन बनाने की तैयारी कर रही है।जिससे आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो।फूड पार्क , सिनेमा हॉल जैसे कई फीचर्स से लैस होंगे रिंग मेट्रो स्टेशन।
कैसा होगा रिंग मेट्रो का रूट :
रिंग मेट्रो में एक बार सवार होने के बाद न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा.
Image credit - Metro
Delhi First Ring Metro:
दिल्ली में जल्दी ही रिंग मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है. अगले साल 2024 तक इससे जुड़े सारा कामों के पूरा होने की संभावना है. इसकी शुरुआत के बाद यह देश की पहली रिंग मेट्रो होने के साथ ही देश का पहला सबसे बड़ा सिंगल कॉरिडोर होगा, जिसकी लम्बाई 71.15 किलोमीटर होगी. रिंग मेट्रो का निर्माण मेट्रो फेज-4 में किया जाएगा. यह कॉरिडोर मजलिस पार्क (Majlis Park) से मौजपुर (Maujpur) के लिए तैयार किया जाएगा और इन दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहे इस कॉरिडोर की लम्बाई 12.55 किलोमीटर होगी. मेट्रो के इस नेटवर्क की वजह से पूर्व, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली आपस में सीधे जुड़ जाएंगी.
रिंग मेट्रो के एक हिस्से पर चल रहा काम अपने तय समय से देरी से चल रहा है. मजलिस पार्क से मौजपुर कॉरिडोर का हिस्सा अलग-अलग वजहों से हुई देरी के चलते 2024 में पूरा होगा. कुल 8 नए स्टेशन इस पर बनेंगे. भजनपुरा से यमुना विहार दो मेट्रो स्टेशन के बीच एक मेट्रो पिलर के साथ फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. जैसे नीचे सड़क, उसके ऊपर फ्लाईओवर और उसके उपर मेट्रो चलेगी. इस फ्लाईओवर की लंबाई 1.4 किमी होगी. वर्तमान में रिंग कॉरिडोर का 58 किलोमीटर से ज्यादा हिस्से पर पहले से मेट्रो का परिचालन हो रहा है. इस पर कुल 36 मेट्रो स्टेशन है.
इतने इंटरचेंज के लिए मेट्रो स्टेशन आपस में जोड़े जाएंगे :
रिंग मेट्रो में एक बार सवार होने के बाद न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ तक पहुंचना आसान हो जाएगा. वहीं दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक पहुंचना भी बेहद आसान हो जाएगा. ये संभव हो पाएगा, इस लाइन पर पड़ने वाले 11 इंटरचेंज मेट्रो स्टेशनों से. इस पर पड़ने वाले इंटरचेंज स्टेशनों में आजादपुर, नेताजी सुभास प्लेस, पंजाबी बाग पश्चिम, राजौरी गार्डन, दुर्गाबाई देशमुख, दिल्ली हाट आईएनए, लाजपत नगर, मयूर विहार फेज-1, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा और वेलकम स्टेशन होगा. इससे आवागमन का समय बचने के साथ ही यात्रियों को किराया में भी कम पैसे खर्चने पड़ेंगे.
Image credit - Metro
30 माह की देरी से पूरे होंगे तीन कॉरिडोर
मेट्रो फेज-4 में बन रहे 65.10 किमी लंबे तीन कॉरिडोर मजलिस पार्क से मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम और एरोसिटी से तुगलकाबाद का काम 30 महीने की देरी से पूरा होगा. यहां करीब ढाई हजार पेड़ काटे जाने थे, जिनकी मंजूरी मिलने में हुई देरी से यह समय बढ़ा है. वहीं इस देरी की वजह से निर्माण कार्य में लागत 15 फीसदी बढ़ गई है. डीएमआरसी प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार जून 2024 में इस काम के पूरे होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अभी तक इसका 58 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
बाकी का बचा हुआ काम जल्द पूरा करने की कोशिश मेट्रो की तरफ से की जा रही है।
कौन कौन घूमना चाहता है।रिंग मेट्रो में जल्दी कॉमेंट करके बताएं ताकि हम आपके लिए हर एक अपडेट पहुंचाते रहे।और बन सके पहले रिंग मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों में से एक।
नमस्कार दोस्तों
आपका स्वागत है Techno Mobile हिंदी Blog में दोस्तो Youtube से एक दूर दुनिया है ।blog यहां हम आपके लिए लाते हैं। घर बैठे पैसे कमाने के नए नए तरीकों को/ सरकारी नौकरी से जुड़ी अपडेट्स/ अमेजन एफिलिएट/लाइफस्टाइल एवम् टेक्नोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों से रूबरू करवाते हैं।
हंसते रहिए 😀 – मुस्कराते रहिए🤩
आप सभी से अनुरोध:–
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बहुत अकेले होते जा रहे हैं या यूं कहें अपनों से दूर रहना पसंद करने लगे हैं। रिश्तों को संभाल कर रखिए।जितना भी हो सके परिवार के साथ समय व्यतीत कीजिए।अपनो का बहुत ख्याल रखिए। क्योंकि असल जिंदगी अपनों के साथ है।एक बार कोशिश तो कीजिए।
Technomobiles पर उपलब्ध सामग्री/ जानकारी/आर्टिकल कैसे लगते हैं हमें कॉमेंट करके जरूर बताइए।
सुझाव और सलाह आमंत्रित 📩
यहां तक आने के लिए आपका बहुत आभार।।
What's different metro metro and ring metro?
जवाब देंहटाएं