Here are some potential future topics for blogging and More Platform's
Airtel 5G Plus Network Start in Uttar pardesh at Agra Meerut Kanpur gorakhpur and prayagraj from 16/01/2023
Airtel 5G Plus Network Start in Uttar pardesh at Agra Meerut Kanpur gorakhpur and prayagraj from 16/01/2023
Image credit - Airtel
Airtel ने शुरू की 5G की सर्विस यूपी के इन पांच बड़े शहरों से होगी शुरुआत अब यूपी वाले उठा सकेंगे 5जी सुविधा का लाभ
आगरा, मेरठ, गोरखपुर सहित यूपी के 5 शहरों में शुरू हुई Airtel 5G की सुविधा, मिलेगी सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड
Airtel ने अपनी 5G सर्विस का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश के 5 शहरों में अपनी 5G सेवा को शुरू कर दिया है। इन शहरों की लिस्ट में आगरा मेरठ गोरखपुर कानपुर और प्रयागराज शामिल है। यूजर्स 4G की तुलना में 20-30 गुना तेज स्पीड का लाभ उठा सकते हैं।
भारत में 5G का लॉन्च के साथ ही देश की दो सबसे प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपनी 5G सर्विस पेश करने के लिए कमर कस ली। इस लिस्ट में जियो और एयरटेल शामिल हैं, जिसमें जियो ने जहां अब तक लगभग 100 शहरों में अपनी 5G सर्विस पेश की। वहीं एयरटेल ने भी अब तक 30 शहरों में अपनी 5G पेश की है। इसकी सिलसिले को जारी रखते हुए Airtel ने यूपी के 5 शहरों में अपनी Airte; 5GPlus सेवा शुरू कर दी है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
इन शहरों में मिल रहा Airtel 5G
भारती एयरटेल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर और प्रयागराज में 5G सेवा शुरू करने की घोषणा की। बता दें कि यूपी के लखनऊ और वाराणसी में सेवाएं पहले से ही लाइव हैं। एयरटेल '5G प्लस' सेवाएं ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी, क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोलआउट पूरा करना जारी रखे हुए है।
मिलेगी 30 गुना अधिक स्पीड
बता दें कि 5G-सक्षम डिवाइस वाले कस्टमर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के हाई स्पीड वाले Airtel 5G प्लस नेटवर्क का आनंद तब तक ले सकेंगे, जब तक रोलआउट पूरे देश में नहीं हो जाता। एयरटेल के सीईओ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सोवन मुखर्जी ने एक बयान में कहा कि इन पांच शहरों में एयरटेल के कस्टमर्स अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं।
इसके अलावा वे मौजूदा 4G स्पीड की तुलना में 20-30 गुना हाई स्पीड का आनंद ले सकते हैं। हम पूरे शहर को रोशन करने की प्रक्रिया में हैं, जिससे कस्टमर्स हाई स्पीड डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने जैसी सुविधाओं तक सुपरफास्ट पहुंच का आनंद ले सकते हैं।
आप सभी से अनुरोध:–
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बहुत अकेले होते जा रहे हैं या यूं कहें अपनों से दूर रहना पसंद करने लगे हैं। रिश्तों को संभाल कर रखिए।जितना भी हो सके परिवार के साथ समय व्यतीत कीजिए।अपनो का बहुत ख्याल रखिए। क्योंकि असल जिंदगी अपनों के साथ है।एक बार कोशिश तो कीजिए।
Technomobiles पर उपलब्ध सामग्री/ जानकारी/आर्टिकल कैसे लगते हैं हमें कॉमेंट करके जरूर बताइए।
सुझाव और सलाह आमंत्रित 📩
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें